You are currently viewing पंजाब में लुटेरा गिरोह की सरगना निकली महंत, ऐसे देते थे लूट की वारदातों को अंजाम; गिरोह के 3 सदस्य काबू

पंजाब में लुटेरा गिरोह की सरगना निकली महंत, ऐसे देते थे लूट की वारदातों को अंजाम; गिरोह के 3 सदस्य काबू

लुधियाना: खन्ना पुलिस ने एक महिला महंत को लुटेरी गिरोह की सरगना के रूप में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इस गिरोह के तीन सदस्यों को भी गिरफ्तार किया है। यह गिरोह दिनदहाड़े बधाई मांगने के बहाने लोगों को निशाना बनाकर लूटपाट करता था।

पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार महिला महंत का नाम रेणु महंत है और वह बहिलोलपुर की रहने वाली है। उसके साथ गिरफ्तार किए गए अन्य सदस्यों के नाम निर्मल सिंह गोपी और जगदीप सिंह काली हैं, जो माछीवाड़ा साहिब के इंद्रा कालोनी के रहने वाले हैं।

18 अगस्त, 2024 को माछीवाड़ा साहिब के गुरु नानक मोहल्ले में रहने वाले मनमोहन शर्मा के घर से चोरी हो गई थी। चोर 32 बोर का लाइसेंसी रिवाल्वर, 5 कारतूस, सोने के टॉप्स और अंगूठी ले गए थे। इस घटना के बाद एसएसपी अश्विनी गोत्याल के निर्देश पर पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू की। पुलिस की जांच में पता चला कि यह चोरी रेणु महंत और उसके साथियों ने की थी। यह गिरोह दिन में बधाई मांगने के बहाने लोगों के घरों में घुस जाता था और फिर मौका पाकर चोरी कर लेता था।

पुलिस के मुताबिक, यह गिरोह समराला, माछीवाड़ा साहिब, रोपड़ और चमकौर साहिब जैसे इलाकों में कई वारदातें कर चुका है। चोरी किए गए रिवाल्वर का इस्तेमाल वे लूटपाट करने में करते थे। डीएसपी समराला तरलोचन सिंह ने बताया कि पुलिस ने इन आरोपियों के खिलाफ कई मामले दर्ज किए हैं। रेणु महंत और निर्मल सिंह के खिलाफ तीन-तीन और जगदीप सिंह के खिलाफ दो मामले दर्ज हैं। पुलिस ने इन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aryans Academy (@aryans_academy)

mahant-turned-out-to-be-the-leader-of-the-robber-gang-in-punjab