जालंधर (अमन बग्गा): हंसराज महिला महाविद्यालय, जालंधर के एम.ए. हिन्दी के दूसरे एवं चौथे समैस्टर का परिणाम शानदार रहा। एम.ए. हिन्दी समैस्टर-4 में कु. रचना ने 1375/1600 अंक प्राप्त कर यूनिवर्सिटी में प्रथम स्थान व कु. दीप्ति ने 1337/1600 अंक प्राप्त कर पांचवां स्थान प्राप्त किया।
एम.ए. द्वितीय समैस्टर में कु. रुकसाना बानो ने 367/400 अंक प्राप्त कर यूनिवर्सिटी में पांचवा स्थान प्राप्त किया। प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन ने छात्राओं, विभागाध्यक्षा डॉ. ज्योति गोगिया, श्रीमती पवन कुमारी और डॉ. दीप्ति धीर को बधाई दी।
MA of HMV Hindi result was excellent