लुधियाना: एक बार फिर नेशनल हाईवे पर सफर महंगा हो गया है। जालंधर से दिल्ली और दिल्ली से जलंधर सफर करने वाले लोग पर टोल टैक्स की गाज गिरने जा रही है। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया आज साल में तीसरी बार टोल प्लाजा के रेट बढ़ाने की घोषणा कर दी है।
लुधियाना में लाडोवाल टोल प्लाजा बीती रात से महंगा हो गया। दिल्ली से जालंधर जाने वाले यात्रियों को अब पिछली दरों से 5 प्रतिशत अधिक भुगतान करना होगा। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने एक साल में तीसरी बार दरों में बढ़ोतरी की है। लाडोवाल टोल प्लाजा के अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि नई दर में मामूली वृद्धि की गई है और 2 जून 2024 की रात 12 बजे से नई रेट लिस्ट के अनुसार टोल काटा जाएगा।
जानकारी के अनुसार, कार का पुराना किराया एक तरफ का 215 और राउंड ट्रिप का 325 था और मासिक पास 7175 था। नई दर में एक तरफ का किराया एक तरफ का 220 और राउंड ट्रिप का 330 है और मासिक पास 7360 होगा। इसी प्रकार हल्के वाहन का पुराना किराया एक तरफ का 350 और राउंड ट्रिप का 520 था और मासिक पास 11590 था। नई दर में एक तरफ का किराया एक तरफ का 355 और राउंड ट्रिप का 535 है और मासिक पास 11885 होगा।
2 एक्सल वाली बस या ट्रक का पुराना रेट एक तरफ का 730 और पीछे का 1095 था और मासिक पास 24285 था। नई दर में एक तरफ का 745, पीछे का 1120 और मासिक पास 24905 का होगा। तीन एक्सल वाले वाहनों का पुराना रेट एक तरफ का 795 और पीछे का 1190 था और मासिक पास 26490 था। नई दर में एक तरफ का 815 और पीछे का 1225 और मासिक पास 27170 का होगा।
भारी निर्माण मशीनरी चार एक्सल वाहनों का पुराना रेट एक तरफ का 1140 और पीछे का 1715 था और मासिक पास 38085 था। नई दर में एक तरफ का 1170 और पीछे का 1755 होगा और मासिक पास 39055 का होगा।
सात और उससे अधिक एक्सल के लिए पुराना रेट एक तरफ का 1390, पीछे का 2085 और मासिक नई दर में एक तरफ का किराया 1425, वापस का 2140 और मासिक पास 47545 होगा। इसके साथ ही टोल प्लाजा के 20 किलोमीटर के दायरे में रहने वालों के लिए पास का रेट भी 2 जून से 330 से बढ़ाकर 340 कर दिया गया है।
Ludhiana’s Ladowal toll plaza has become 5% costlier from today the increase is for the third time in a year