You are currently viewing लुधियाना: माता-पिता के साथ शॉरूम गई बच्ची के साथ दर्दनाक हादसा, शीशे का दरवाजा गिरने से मौके पर मौत; पूरी घटना कैमरे में कैद

लुधियाना: माता-पिता के साथ शॉरूम गई बच्ची के साथ दर्दनाक हादसा, शीशे का दरवाजा गिरने से मौके पर मौत; पूरी घटना कैमरे में कैद

लुधियाना: लुधियाना में एक दर्दनाक घटना सामने आई है जहां एक शॉरुम में शीशे का दरवाजा गिरने के कारण 3 वर्षीय बच्ची के नीचे दबने से उसकी मौके पर मौत हो गई। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है।

बच्ची की पहचान बसंत एवेन्यू की रहने वाली दिवरीन कौर के रूप में हुई है। वह शीशे को पकड़ कर खेल रही थी। शुक्रवार रात करीब साढ़े 8 बजे दिवरीन कौर अपने परिवार के साथ घुमार मंडी स्थित एक शोरूम पर आई थी। परिवार के सदस्य शॉपिंग में व्यस्त थे।

बच्ची दरवाजे को पकड़े हुई थी। अचानक शीशे का दरवाजा ढीला होकर बच्ची पर गिर गया। इसके बाद शोरूम में अफरा तफरी मच गई। स्टाफ और परिवार तुरंत बच्ची के पास पहुंचे। खून से लथपथ हालत में उसे DMC अस्पताल ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

खुशखबरी: IELTS में 5 Bands के साथ Canada जाने का सुनहरा सुअवसर जल्दी करें इन नंबरों पर Call: 01815044888, 01725219200

सूचना पाकर घुमार मंडी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। उन्होंने मौके के CCTV भी खंगाले। फिलहाल बच्ची के शव को सिविल अस्पताल की मोर्चरी में पोस्टमॉर्टम के लिए रखवा दिया है। परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।

थाना डिवीजन नंबर 8 के एसएचओ विजय कुमार का कहना है कि परिवार ने शोरूम के खिलाफ किसी तरह की कार्रवाई नहीं कराई है। उनका कहना है कि खेलते हुए यह हादसा हुआ है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aryans Academy (@aryans_academy)

Ludhiana Tragic accident with girl who went to showroom with parents, died on the spot due to falling of glass door; The entire incident was captured on camera