लुधियाना : आवारा कुत्ते के काटने से बच्चे की मौत, परिवार छोड़ेगा शहर, प्रशासन सो रहा कुंभकर्णी नींद
Punjab Live News (PLN News)
PLN : लुधियाना {अशवनी शर्मा} शहर को स्मार्ट सिटी बनाने का ख्वाब देखने वाले पहले शहर में भारी संख्या में घूमने वाले खूंखार कुत्तों को काबू करें जो हर रोज किसी ना किसी को घायल करते ही रहते हैं।
मिली सूचना के अनुसार सराभा नगर में रहने वाले 5 वर्षीय असीम कूनर नाम के बच्चे को कुछ दिन पहले एक आवारा कुत्ते ने उस समय काट लिया था जब वह स्कूल जाने के लिए अपनी स्कूल बस का इंतजार कर रहा था। इसके बाद उसे पारिवारिक डॉक्टर से दवा दिला दी गयी, परन्तु कुछ दिनों बाद बच्चे की तबियत बिगड़ने लगी तो एक निजी अस्पताल में उसका इलाज करवाया गया परन्तु जब बच्चे की तबियत और बिगड़ने लगी तो उसे चंडीगढ़ के PGI में दाखिल करवा दिया गया। परन्तु यहां भी परिवार वालों को निराशा ही हाथ लगी और आखिर बच्चा मर गया।
अपने बच्चे की मौत से व्यथित बच्चे के पिता ने इस दुर्घटना का पूरी तरह जिम्मेवार प्रशासन की ठहराते हुए कहा की क्या इसी तरह लुधियाना स्मार्ट सिटी बनेगा जबकी आवारा कुत्ते शहर वासियों के लिए काल बने हुए हैं। अपने बच्चे की मौत से गमजदा परिवार ने अब लुधियाना छोड़ कर मोहाली में जा बसने का मन बनाया है।
बतादें की शहर में आवारा कुत्तों का कहर बढ़ता ही जा रहा है, आये दिन कहीं ना कहीं कोई ना कोई इन कुत्तों का शिकार होता ही रहता है, और शहर वासी डर के माहौल में जी रहे हैं।
Ludhiana: The death of the child from the vagabond dog bites, the family will leave the city, this will make Ludhiana a smart city.