लुधियाना: जिले में जमालपुर स्थित गोल मार्किट में सिविल वर्दी में घुम रही एंटी स्मगलिंग सेल की पुलिस ने फिल्मी स्टाइल में एक तस्कर को दबोच लिया, जबकि उसके दो साथी फरार होने में कामयाब रहे। गुप्त सूचना के आधार पर एंटी स्मगलिंग सेल ने आरोपी को काबू किया।
जानकारी के अनुसार, शुक्रवार सुबह से एंटी स्मगलिंग सेल सिविल वर्दी में जमालपुर की गोल मार्किट के आस-पास ट्रैप लगाकर घुम रही थी। बताया जा रहा है कि दोपहर 12 बजे के करीब जिन लोगों की तलाश वह युवक इलाके में आए। तब सिविल वर्दी में घुम रही पुलिस उन्हे पकड़ने के लिए उनके पीछे भागी। बदमाश भी पुलिस से बचने के लिए अलग-अलग दिशाओं में भागे। इसके बाद एक बदमाश ने बचाव के लिए हवाई फायर भी किया। जब वह दूसरा करने लगा तो उसकी गन नीचे गिर गई। इसके बाद पुलिस ने उसे दबोच लिया। उसके बाकी साथी एक स्विफ्ट कार में बैठ कर भाग निकले। पुलिस ने उन्हें पकड़ने की कोशिश की लेकिन वह फरार होने में कामयाब रहे।
ludhiana-police-caught-smugglers-in-film-style-two-accomplices-absconding