PLNलुधियाना:{अशवनी शर्मा} शहर का जालन्धर बाईपास से लेकर बस्ती जोधेवाल तक का सारा इलाका आजकल अपराधियों की गिरफ्त में है।
अभी अभी प्राप्त सूचना के अनुसार जालंधर बाईपास के नजदीक दाना मंडी की कलोनी में उस समय हंगामा मच गया जब दो मोटरसाईकल सवार युवक किसी राहगीर का मोबाइल छीन कर भागने लगे तो राहगीर ने शोर मचा दिया। इतने वहां मैजूद एक युवक ने उन लुटेरों का रास्ता रोक कर उन्हें गिरा कर पकड़ लिया। इस बीच आस पास के घरों के लोग और राह चलते लोग भी वहां इकट्ठा हो गए। उनमें से किसी ने उस वारदात की सूचना पुलिस को दे दी। सूचना पा कर पुलिस भी तुरन्त मौके पर पहुंच गयी और लुटेरे युवकों को अपने साथ ले गयी।
यहां काबिले जिक्र है की जब लोग उन लुटेरों से पूछ ताछ कर रहे थे तो उनमें से एक युवक बार एक ही बात बोल रहा था की “मुझे जितना मर्जी मार पीट लो पर मेरे पापा को मत बताना”
बतादें की इस इलाके में आपराधिक वारदातें होना कोई नई बात नहीं है।
Ludhiana: People stabbed the motorcycle rider and snatched the phone and handed them over to police