लुधियाना: लुधियाना में एक युवक ने अपनी प्रेमिका को आग के हवाले कर दिया और इसके बाद खुद को भी आग लगा ली। यह घटना तब घटी जब युवती ने युवक से शादी करने से इनकार कर दिया था। घायल प्रेमिका और युवक को सिविल अस्पताल खन्ना में भर्ती कराया गया है।
यह घटना 26 अगस्त को पंजाबी बाग खन्ना में हुई। युवती की पहचान 27 वर्षीय जसप्रीत कौर के रूप में की गई है, जो समराला की निवासी है और लुधियाना में नर्सिंग की ड्यूटी करती है। युवक का नाम हर्षप्रीत सिंह है, जो पंजाबी बाग खन्ना का निवासी है।
जसप्रीत कौर ने पुलिस को बताया कि हर्षप्रीत सिंह ने उसे 26 अगस्त को अपने घर बुलाया। वहां उसने बाइक की टंकी से पेट्रोल निकाला और जसप्रीत पर छिड़क कर उसे आग के हवाले कर दिया। आग लगते ही जसप्रीत कमरे से बाहर भागी और बगल के कमरे में जाकर आग बुझाने का प्रयास किया। इस दौरान वह गंभीर रूप से झुलस गई।
हर्षप्रीत सिंह, जसप्रीत को झुलसा देख कर डर के मारे खुद को भी आग लगा लिया। दोनों को गंभीर अवस्था में सिविल अस्पताल खन्ना ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया।
जसप्रीत के हाथ बुरी तरह झुलस गए थे, इसलिए पुलिस ने उसके बयानों पर पैर के अंगूठे के निशान लिए। एएसआई हाकम सिंह ने बताया कि हर्षप्रीत सिंह के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 109 के तहत मामला दर्ज किया गया है। फिलहाल हर्षप्रीत का इलाज जारी है और उसकी तबियत ठीक होते ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
ludhiana-gf-burnt-alive-for-refusing-to-marry