You are currently viewing लुधियाना कोर्ट ब्लास्ट: हैप्पी मलेशिया भगोड़ा करार, NIA ने घोषित किया 10 लाख का इनाम

लुधियाना कोर्ट ब्लास्ट: हैप्पी मलेशिया भगोड़ा करार, NIA ने घोषित किया 10 लाख का इनाम

लुधियाना: लुधियाना जिले के कोर्ट परिसर में हुए बम विस्फोट के आरोपियों में से एक हरप्रीत सिंह उर्फ ​​हैप्पी मलेशिया को एनआईए ने वांछित घोषित किया है। एनआईए ने हैप्पी मलेशिया के पोस्टर और विज्ञापन प्रकाशित किए हैं। इन पोस्टरों में एनआईए अधिकारियों के नंबर और व्हाट्सएप नंबर हैं। इसके साथ ही उस पर 10 लाख का ईनाम भी घोषित कर दिया है। बता दें, आरोपी हरप्रीत सिंह हैप्पी मलेशिया गांव मेंदी कलां, अजनाला (अमृतसर) का रहने वाला है। इस समय वह मलेशिया में है।

Ludhiana Court Blast: Happy Malaysia Fugitive Agreement, NIA Announces 10 Lakh Reward