You are currently viewing लुधियाना: पहले बाइक सवार फिर बस से उतरी सवारियों को कैंटर ने मारी टक्कर, बुजुर्ग महिला की मौत; कई घायल- मौका पाकर आरोपी चालक फरार

लुधियाना: पहले बाइक सवार फिर बस से उतरी सवारियों को कैंटर ने मारी टक्कर, बुजुर्ग महिला की मौत; कई घायल- मौका पाकर आरोपी चालक फरार

लुधियाना: लुधियाना के खन्ना शहर में नेशनल हाईवे पर तेज रफ्तार कैंटर चालक ने बस से उतर रही सवारियों को रौंद दिया जिसमें एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई जबकि कई घायल हो गए। हादसे में घायल 5 से 6 लोगों को खन्ना के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। हादसे के बाद कैंटर चालक मौके से फरार हो गया।

जानकारी के अनुसार, राजपुरा की 65 वर्षीय महिला राज कौर अपने पति के साथ बस में सवार होकर खन्ना पहुंची। उनके साथ 10 साल का बच्चा भी था। बस को खन्ना के पुराने बस अड्डे के पास नेशनल हाईवे पर रोका गया और यात्रियों को उतारा जा रहा था। बस के पीछे मोटरसाइकिल सवार दो युवक आ रहे थे।

इसी दौरान तेज रफ्तार कैंटर चालक ने लापरवाही से वाहन चलाते हुए पहले मोटरसाइकिल सवार युवकों को टक्कर मारी। तभी नेशनल हाईवे के किनारे खड़े लोगों को चपेट में लिया। बुजुर्ग महिला राज कौर की मौके पर ही मौत हो गई। बाकी घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

हादसे के बाद हंगामा मच गया और लोग जमा हो गए। इसका फायदा उठाकर कैंटर चालक मौके से भाग निकला। पुलिस द्वारा हादसे की जांच शुरू कर दी गई। सिटी थाना 2 के एसएचओ गुरमीत सिंह ने बताया कि राज कौर की मौत हो गई है। घायलों का इलाज सरकारी अस्पताल में चल रहा है। कैंटर चालक की तलाश की जा रही है।

खुशखबरी: IELTS में 5 Bands के साथ Canada जाने का सुनहरा सुअवसर जल्दी करें इन नंबरों पर Call: 01815044888, 01725219200

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aryans Academy (@aryans_academy)

Ludhiana Canter hits first the bike rider and then the passengers who got off the bus, elderly woman dies; Many injured – accused driver absconded after getting the opportunity