लुधियाना: यहां बाबा जसवंत सिंह डेंटल कॉलेज में आज दीवार फांद कर एक युवक गर्ल्स हॉस्टल में दाखिल हो गया। उसने यहां छात्राओं से मारपीट की। यहां तक की एक छात्र की गर्दन पर चाकू लगा दिया। बचाव में छात्राओं ने शोर मचाया तो सिक्योरिटी गार्ड तुरंत उनकी तरफ भागे। लोगों को आता देख हमलावर युवक वहां से फरार हो गया।
घटना के बाद छात्राओं ने धरना लगा कॉलेज प्रबंधकों पर सुरक्षा व्यवस्था पूरी न होने के आरोप लगाए हैं। उधर, सूचना पाकर थाना मोती नगर की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। फिलहाल कॉलेज प्रबंधकों ने इस मामले में चुप्पी साधी हुई है। छात्राओं का कहना है कि जो युवक यहां घुसा से वे कॉलेज का नहीं है। हॉस्टल के CCTV कैमरे में एक युवक दीवार फांद कर अंदर दाखिल होता कैद हो गया है। फिलहाल हॉस्टल में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है। SHO जगदीप सिंह गिल ने बताया कि पुलिस जल्द आरोपी युवक को लोकेट कर लेगी।
Ludhiana: A young man entered the girls’ hostel with a weapon assaulted the girl students; Allegations of non-completion of security arrangements on college managers