You are currently viewing LPG Price Hike: आज से बढ़ गए LPG सिलेंडर के दाम… इतने रुपए हुआ महंगा, 5 राज्यों के चुनाव खत्म होते ही बढ़ गए रेट

LPG Price Hike: आज से बढ़ गए LPG सिलेंडर के दाम… इतने रुपए हुआ महंगा, 5 राज्यों के चुनाव खत्म होते ही बढ़ गए रेट

साल के आखिरी महीने की शुरुआत के साथ ही महंगाई (Inflation) का एक और तगड़ा झटका लगा है. साल के आखिरी महीने की पहली तारीख यानी आज 1 दिसंबर 2023 से LPG Cylinder और महंगा हो गया है. जी हां महीने के पहले दिन ही ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने गैस सिलेंडर की कीमतों में 41 रुपये तक की बढ़ोतरी (LPG Price Hike) की है, हालांकि ये इजाफा 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम (Commercial LPG price) पर किया गया है. अपडेटेड कीमतों के मुताबिक, राजधानी दिल्ली में अब एक सिलेंडर का दाम बढ़कर 1796.50 रुपये हो गया है.

नई कीमतें आज से लागू

IOCL की वेबसाइट पर LPG सिलेंडर की कीमतों को अपडेट किया गया है और बदली हुई कीमतें 1 दिसंबर से लागू हो गई हैं. गौरतलब है कि दिवाली से ऐन पहले ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 19 किलो ग्राम वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 103 रुपये रुपये तक की बढ़ोतरी की थी और 1 नवंबर 2023 को दिल्ली में इसका भाव 1833.00 रुपये हो गया था, लेकिन 16 नवंबर को छठ पर्व से पहले इस पर राहत दी गई और सिलेंडर के दाम 50 रुपये घटाकर 1755.50 रुपये कर दिए गए थे, लेकिन साल खत्म होते-होते एक बार फिर से कीमतों में 41 रुपये की तेजी आई है.

नही बढ़े घरेलू गैस सिलेंडर के दाम

एक ओर जहां कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है, तो वहीं ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 14 किलोग्राम वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों को यथावत रखा है. IOCL की वेबसाइट के मुताबिक दिल्ली में यह 903 रुपये, कोलकाता में 929 रुपये, मुंबई में 902.50 रुपये और चेन्नई में ये 918.50 रुपये में मिल रहा है.

 

🏏PLN न्यूज 🌐 IND vs SA: साउथ अफ्रीका के खिलाफ T20, वनडे और टेस्ट सीरीज के लिए हुआ भारतीय टीम का ऐलान, रिंकू सिंह समेत इन खिलाड़ियों को मिली Team में जगह, तीन को मिली कप्तानी

🟠NEWS पढ़नें के लिए लिंक पर क्लिक करें👇

👉🏿 https://www.punjablivenews.in/ind-vs-sa-indian-team-announced-for-t20-odi-and-test-series

 

LPG Price Hike: Prices of LPG cylinders increased from today… It became expensive by so many rupees, rates increased as soon as the elections in 5 states were over.