-निशांत शर्मा बोले- गुरपतवंत सिंह पन्नू, लोरेंश बिश्नोई, गोलडी बराड़, जग्गू भगवान पुरिया, हरविंदर रिन्दा, संपत नेहरा, बब्बर खालसा व लश्कर तोएबा के खिलाफ जंग रहेगी जारी
मोहाली: शिव सेना हिन्द की एक विशेष बैठक मोहाली में आयोजित की गई। इस मौके पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष निशांत शर्मा विशेष रूप से उपस्थित हुए। इस मौके उन्होंने बताया कि मैं लंबे समय से सनातन धर्म की रक्षा एवं देश की सुरक्षा और अखंडता को तोड़ने वालों के खिलाफ लगातार कार्य करता रहता हूं। जिस कारण मैं हमेशा से ही आतंकवादियों और गैंगस्टरों की हिटलिस्ट में रहता हूं। पिछले कुछ दिन पहले मुझे कुछ विदेशी नम्बरों +1 (313) 401-0698, +92 348 1042984, +1 (918) 383-0053,+1 (918) 888-5014 से कॉल आयी जिसमे मुझे कॉल करने वाले ने अपने आप को लोरेंश बिश्नोई ग्रुप के गैंगस्टर और एक ने खुद को गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया बताते हुए मुझे फोन कर 5 लाख रुपये देने मांग की व रुपये ना देने पर गोलियां मार कर मेरी हत्या की धमकी भी दी है।
उन्होंने बताया कि कॉल पर उक्त गैंगस्टरों ने कहा है कि अब तेरी खैर नही हमने पहले भी बहुत लोगो को मार गिराया है अब तेरी बारी है। शर्मा ने कहा कि यह पहली बार नही है इससे पहले भी मुझे लगातार जान से मारने की धमकियां मिलती रहती है। खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू, गैंगस्टर लोरेंश बिश्नोई गोलडी बरार जग्गू भगवान पुरिया हरविंदर रिन्दा संपत नेहरा जैसे गैंगस्टर मेरी हत्या कर पंजाब व देश का माहौल खराब करना चाहते है। ताकि हिन्दू सिखों में दंगे हो सके। और हिंदुओं में डर का माहौल पैदा हो सकें।
निशांत शर्मा ने कहा कि हम भारत की अखंडता के लिए खालिस्तान के खिलाफ जबरदस्त तरीके से हमेशा ही आवाज बुलंद करते रहते है। जब जब भी पंजाब में खालिस्तान बनाने के लिए कोई भी लहर चलाने का प्रयास होता है तो भारत की एकता व अखंडता के लिए हम आतंकियों गैंगस्टरों के खिलाफ मैदान में डट जाते है। निशांत शर्मा ने कहा कि भारत माँ के खिलाफ कार्य करने वाले खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू, गैंगस्टर लोरेंश बिश्नोई गोलडी बरार जग्गू भगवान पुरिया हरविंदर रिन्दा संपत नेहरा बब्बर खालसा लश्कर तोएबा के खिलाफ जंग जारी रहेगी
उन्होंने कहा कि इन्ही वजह से मुझे और मेरे परिवार को कई खूंखार आतंकियों व गैंगस्टरों की तरफ से जान से मारने की धमकियां मिलती रहती है। इंटेलिजेंस रिपोर्ट के आधार पर भी पुख्ता सबूत है कि मुझे ओर मेरे परिवार को आंतकियों व गैंगस्टरों से भारी खतरा है। इस के अलावा जब भी पुलिस आंतकियों व गैंगस्टरों को पकड़ती है तो आंतकी खुद ये बात कबूल करते है कि हम निशांत शर्मा की हत्या के लिए साजिशें कर रहे थे। शर्मा ने कहा कि हम गैंगस्टरों और आतंकियों से डरने वाले नही है। भारत की अखंडता के लिए हम मैदान में डटे रहेंगे।