You are currently viewing 8.32 लाख की लागत से बनेगा भगवान वाल्मीकि चिल्ड्रन पार्क, सन्नी अंगुराल और पार्षद चंद्रजीत कौर संधा ने शुरु करवाया काम

8.32 लाख की लागत से बनेगा भगवान वाल्मीकि चिल्ड्रन पार्क, सन्नी अंगुराल और पार्षद चंद्रजीत कौर संधा ने शुरु करवाया काम

जालंधर: वार्ड नंबर 73 के कच्चा कोट में सृष्टि करता भगवान वाल्मीकि चिल्ड्रन पार्क का 8 लाख 32 हजार का काम विधायक शीतल अंगुराल के भाई सन्नी अंगुराल, आप नेता अमित सिंह संधा व पार्षद चंद्रजीत कौर संधा ने विधायक शीतल अंगुराल के दिशा निर्देश पर शुरु करवाया। इस अवसर पर सुरजीत लाल, डॉ. पूनम चंद, मान सिंह, संजीव नागपाल, आयुष नागपाल, किरण नागपाल, गुरबख्श सिंह, बिट्टू, लाडी सहोता, प्रेमपाल, सुखदेव सिंह परमार, विशाल शर्मा, निरज तिवारी, राजेश कालिया उपस्थित थे। इस मौके पर अमित सिंह संधा ने कहा कि आने वाले दिनों में लोगों के लिए सुंदर पार्क बनकर तैयार हो जाएगा।

Lord Valmiki Children Park to be built at a cost of 8.32 lakhs