लुधियाना: स्थानीय फोकल प्वाइंट के फेज 7 में आज दोपहर एक स्थानीय कपड़ा कारखाने से लुटेरों ने 15 लाख रुपये लूट लिए। खबरों के मुताबिक तीन हथियारबंद लुटेरे फैक्ट्री में घुसे और वहां बैठे मजदूरों व प्रबंधकों से नकदी की मांग की। जब उन्होंने नकदी देेने से इनकार किया तो लुटेरों ने उन्हें बंदी बना लिया और जान से मारे की धमकी देकर पैसे लेने के बाद मौके से फरार हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले की जांच शुरु कर दी है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे भी खंगाल रही है ताकि आरोपियों को जल्द से जल्द काबू किया जा सके।
Terror of robbers in Ludhiana, looting of 15 lakhs by taking cloth factory workers hostage in broad daylight