लुधियाना: लुधियाना जिले में काराबारा चौक में गुरुवार रात 11.30 बजे 4 बदमाशों ने एक व्यक्ति को सुनसान जगह पर रोक कर साढ़े 12 लाख की लूट को अंजाम दिया। दरअसल, बदमाश उक्त शख्स की एक्टिवा लेकर फरार हो गए और पैसा एक्टिवा की डिग्गी में चला गया। मामले संबंधित जानकारी देते हुए किला मोहल्ला निवासी सुखविंदर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि वह एक जूता डीलर के यहां काम करता है। वह अपने मालिक को किचलू नगर स्थित अपने घर छोड़ कर वापस किला मोहल्ला जा रहा था। रास्ते में उन्हें दो जगह से पेमेंट लेनी थी। पेमेंट मिलने के बाद उसने करीब 12.5 लाख रुपये एक्टिवा की डिग्गी में रख दिए थे। यह पैसा सुबह बैंक में जमा होना था। जब वह काराबारा चौक के पास पहुंचा तो 4 युवकों ने उसे घेर लिया। युवक ने उसकी पिटाई कर दी और एक्टिवा लेकर फरार हो गए। एसएचओ राजेश ठाकुर मौके पर पहुंचे। अब पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रही है। साथ ही वह जिन रास्तों से आया था, उसका भी पता लगाया जा रहा है।
Loot of 12 and a half lakhs in Ludhiana, miscreants absconding by snatching money and Activa