नई दिल्ली: मोबाइल फोन के प्रति जुनून हमारे लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है। चलते और गाड़ी चलाते समय लोगों को मैसेज करते देखना एक आम बात हो गई है और इसके खतरनाक परिणाम सामने आ रहे हैं। इसी मुद्दे को दिल्ली पुलिस ने उजागर किया है, जो अक्सर विभिन्न विषयों पर जागरूकता फैलाने के लिए मजेदार और नए-नए वीडियो शेयर करती है।
दिल्ली पुलिस विभाग ने एक वीडियो को शेयर किया है, जिसमें कुछ लोग मोबाइल फोन यूज करते हुए पैदल चल रहे हैं और हादसे का शिकार हो जाते हैं। कई उदाहरण के बाद उन्होंने गाड़ी चलाते वक्त फोन चलाती हुई महिला का एक उदाहरण दिया जो मोबाइल यूज करते वक्त एक्सिडेंट का शिकार हो जाती है।
देखें VIDEO-
दिल्ली पुलिस ने कैप्शन में लिखा, ‘कहीं पे निगाहें, कहीं पे निशाना.. खतरनाक हो सकता है। वाहन चलाते समय ध्यान सिर्फ सड़क पर रखें, मोबाइल पर नहीं।’ दिल्ली पुलिस ने मोबाइल फोन का उपयोग करते हुए सड़क सुरक्षा पर एक सबक देते हुए एक वीडियो शेयर किया जहां लोगों को टेक्स्टिंग और चलते समय बड़ी दुर्घटनाओं के कगार पर देखा जा सकता है।
‘Look somewhere, target somewhere’ can be dangerous..Police alerted by sharing VIDEO