You are currently viewing पंजाब में कल से खुलेंगे शराब के ठेके, इन दुकानों को भी मिली बड़ी राहत

पंजाब में कल से खुलेंगे शराब के ठेके, इन दुकानों को भी मिली बड़ी राहत

चंडीगढ़: कैप्टन सरकार ने शराब के ठेके खोलने को अनुमति दे दी है। इसके अलावा सरकार ने कुछ और दुकानों को भी राहत दी गई है जो मिनी लॉकडाउन के दौरान खुल सकेंगी। पंजाब में शराब ठेके शाम 5 बजे तक खुल सकेंगे।

इतना ही नहीं अब कृषि से जुड़े प्रोडक्ट्स जिनमें कृषि खाद और अन्य कीटनाशक की दुकानों को भी खोलने के निर्देश जारी हुए है। किरयाना और ग्रॉसरी की दुकाने भी अब शाम 5 बजे तक खुल सकेंगी। नए निर्देशों के मुताबिक़ अब ऑटो मोबाइल पार्ट्स तथा ऑटो मोबाइल रिपेयर की दूकान, ट्रक आदि की वर्कशॉप, हार्डवेयर स्टोर, प्लंबिंग स्टोर, इलेक्ट्रिकल शॉप की दुकानें खुल सकेंगी।

Liquor contracts will open in Punjab from tomorrow, these shops also got a big relief