You are currently viewing बैंकों के बाद आज LIC कर्मचारी हड़ताल पर, जानें क्या है स्ट्राइक का कारण

बैंकों के बाद आज LIC कर्मचारी हड़ताल पर, जानें क्या है स्ट्राइक का कारण

नई दिल्लीः लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन (LIC) के कर्मचारी आज गुरुवार को एक दिन की हड़ताल पर रहेंगे। कर्मचारियों की यह हड़ताल LIC के विनिवेश से जुड़े सरकार के प्रस्ताव के विरोध में है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2021 में एलआईसी के आईपीओ लाने की घोषणा की है।

बीमा क्षेत्र में लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेश देश की सबसे बड़ी कंपनी है, जिसकी स्थापना 1956 में की गई थी। एलआईसी में कुल 1 लाख 14 हजार कर्मचारी काम करते हैं। इसके साथ करीब 29 करोड़ पॉलिसी धारक जुड़े हुए हैं।

मार्केट के जानकारों के मुताबिक, एलआईसी की वर्तमान वैल्यू कम से कम 12 लाख करोड़ रुपए है। सरकार इसमें 10 फीसदी हिस्सेदारी बेचना चाहती है। मतलब एलआईसी के विनिवेश के जरिए सरकार कम से कम 1.2 लाख करोड़ रुपए इकट्ठा करेगी। एलआईसी के कर्मचारी विनिवेश के अलावा इंश्योरेंस सेक्टर में 74 फीसदी FDI का भी विरोध कर रहे हैं।

वित्त वर्ष 2021-22 के लिए सरकार ने विनिवेश और निजीकरण के जरिए 1.75 लाख करोड़ रुपए का फंड इकट्ठा करने का लक्ष्य रखा है। इसके लिए इस बजट में दो बैंकों और एक सार्वजनिक क्षेत्र की इंश्योरेंस कंपनी के निजीकरण की घोषणा की है।