You are currently viewing लुधियाना के इस इलाके में घुसा तेंदुआ, लोग दहशत में; पूरा इलाका सील- सोसायटी में लगे कैमरों में तेंदुआ कैद

लुधियाना के इस इलाके में घुसा तेंदुआ, लोग दहशत में; पूरा इलाका सील- सोसायटी में लगे कैमरों में तेंदुआ कैद

लुधियाना: लुधियाना में पक्खोवाल रोड पर बने सेंट्रा ग्रीन फ्लैट्स में देर रात तेंदुआ घुस गया। सोसायटी में रहने वाले एक व्यक्ति को तेंदुए को देखा। जिसके बाद उसने शोर मचाया। सोसायटी में लगे कैमरों में तेंदुआ कैद हुआ है। जिसके बाद लोग दहशत में है।

इसकी सूचना पर थाना सदर की पुलिस मौके पर पहुंची और इलाका सील कर दिया। वन विभाग द्वारा उसे पकड़ने के लिए कोशिश की जा रही है। थाना सदर के एसएचओ गुरप्रीत सिंह ने बताया कि इलाके की चेकिंग की जा रही है।

देखें VIDEO-

खुशखबरी: IELTS में 5 Bands के साथ Canada जाने का सुनहरा सुअवसर जल्दी करें इन नंबरों पर Call: 01815044888, 01725219200

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aryans Academy (@aryans_academy)

Leopard entered this area of Ludhiana, people in panic; Entire area sealed – Leopard captured in cameras installed in society