You are currently viewing पंजाब में इस दिन तक पुलिस कर्मियों की छुट्टियां रद्द, DGP गौरव यादव ने जारी किए आदेश

पंजाब में इस दिन तक पुलिस कर्मियों की छुट्टियां रद्द, DGP गौरव यादव ने जारी किए आदेश

चंडीगढ़: गणतंत्र दिवस समारोह के मद्देनज़र पंजाब पुलिस ने राज्य भर के पुलिस कर्मियों की छुट्टियां 27 जनवरी तक रद्द कर दी हैं। पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव द्वारा जारी आदेश के अनुसार, इस अवधि के दौरान किसी भी पुलिसकर्मी को छुट्टी नहीं दी जाएगी।

आईजी मुख्यालय डॉ. सुखचैन सिंह गिल ने बताया कि यह निर्णय 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए लिया गया है। उन्होंने कहा कि पंजाब पुलिस राज्य के लोगों की सुरक्षा के लिए 24 घंटे मुस्तैद रहेगी।

हर साल की तरह, इस वर्ष भी गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) पर पंजाब के कई जिलों में बड़े स्तर के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। अमृतसर, जालंधर, लुधियाना, पटियाला और बठिंडा में विशेष कार्यक्रम होंगे, जहाँ गणमान्य व्यक्ति राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे। इन कार्यक्रमों की तैयारियां कई दिनों पहले से ही शुरू हो जाती हैं। सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए, पंजाब पुलिस ने यह महत्वपूर्ण निर्णय लिया है।

Leave of police personnel cancelled till this day in Punjab, DGP Gaurav Yadav issued orders