जालंधर: जालंधर के लोहियां खास के पास बीती रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में 24 वर्षीय बाइक सवार वकील की मौत हो गई। मृतक की पहचान गांव कंग खुर्द निवासी संजीव कुमार पुत्र निर्मल चंद के रूप में हुई है। संजीव नकोदर कोर्ट में जूनियर वकील के तौर पर प्रैक्टिस कर रहे थे।
जानकारी के अनुसार, एडवोकेट संजीव कुमार बीती रात अपना काम खत्म कर मोटरसाइकिल पर नकोदर से अपने गांव कंग खुर्द लौट रहे थे। लोहियां से दो किलोमीटर आगे गांव सिद्धूपुर के पास एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में संजीव के सिर में गंभीर चोटें आईं और उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना के बाद ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक मौके से फरार हो गया था। आसपास के लोगों ने संजीव को उठाकर सिविल अस्पताल लोहियां पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
लोहियां खाल पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ट्रैक्टर चालक लवदीप सिंह पुत्र बलविंदर सिंह निवासी कोट ईसे खां को देर रात गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। थाना लोहिया खाल के एसएचओ जयपाल ने बताया कि मृतक के परिजनों के बयान दर्ज कर लिए गए हैं। संजीव के शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल नकोदर भेजा गया है। इस घटना से क्षेत्र के वकीलों और उनके गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।
View this post on Instagram
Lawyer dies after being hit by a tractor-trolley in Jalandhar