You are currently viewing कोरोना के रोज के मामलों में आई बड़ी गिरावट, एक दिन में ठीक हुए 15,901 लोग

कोरोना के रोज के मामलों में आई बड़ी गिरावट, एक दिन में ठीक हुए 15,901 लोग

नई दिल्लीः भारत में कोरोना वायरस को लेकर दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान चालू है। लेकिन कोरोना वायरस का खतरा अभी टला नहीं है। हालांकि काफी घट चुके दैनिक आंकड़े राहत दे रहे हैं। पिछले 24 घंटों में भारत में 9,102 नए कोविड-19 मामले सामने आए हैं। 15,901 लोग ठीक हो चुके हैं और 117 लोगों की मौत की सूचना हैं।

कुल मामलों की बात करें तो अब तक 1,06,76,838 मामले सामने आए हैं। सक्रिय मामले 1,77,266 पर हैं और 1,03,45,985 लोग पूरी तरह ठीक हो चुके हैं। मरने वालों का आंकड़ा 1,53,587 हो चुका है। कोरोना का टीका आने के बाद से अब तक कुल 20,23,809 लोगों को टीका लगाया गया है।

इन सब के अलावा ब्रिटेन में पैदा हुआ कोरोना का स्ट्रेन भई भारत में प्रवेश कर चुका है और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार ब्रिटेन में सामने आये कोविड-19 के नए प्रकार से संक्रमित व्यक्तियों की संख्या भारत में बढ़कर 150 हो गई है। मंत्रालय ने पहले कहा था कि इन सभी संक्रमित व्यक्तियों को संबंधित राज्य सरकारों द्वारा निर्दिष्ट स्वास्थ्य केंद्रों में अलग-अलग कमरों में पृथकवास में रखा गया है।