You are currently viewing भाखड़ा नहर में तैरती मिली कोरोना के टीकों की बड़ी खेप, इलाके में हड़कंप- स्वास्थय विभाग सवालों के घेरे में

भाखड़ा नहर में तैरती मिली कोरोना के टीकों की बड़ी खेप, इलाके में हड़कंप- स्वास्थय विभाग सवालों के घेरे में

रुपनगरः रुपनगर की भाखड़ा नहर में कोरोना वैक्सीनेशन के लिए इस्तेमाल होने वाले टीकों की बड़ी खेप बरामद हुई है। इस खेप के मिलने से पूरे इलाके में जहां हड़कंप मच गया है, वहीं स्वास्थय विभाग पर भी सवाल खड़े हो गए हैं।

जानकारी के अनुसार, नहर में टीकों की एक बड़ी खेप तैरती हुई मिली, जिसे स्थानीय लोगों ने देखा तो पुलिस प्रशासन और सेहत विभाग को सूचित कर दिया। जब सेहत विभाग ने खेप को नहर से बाहर निकाला तो टीकों की शीशीओं पर रेमेडसिविर लिखा हुआ था। हालांकि सेहत विभाग ने पुष्टि नहीं की है।

उनका कहना है कि इन शीशियों पर लोगो जरुर रेमेडसिविर का है, लेकिन रंग और उस पर लिखी हुए कुछ बातों से यह कहना मुश्किल है कि ये रेमेडिसिवर ही है। सेहत विभाग ने कहा कि खेप को कब्जे में ले लिया गया है और जांच शुरु कर दी है।

Large consignment of corona vaccines found floating in Bhakra Canal, stir in the area – Health Department in the circle of questions