जालंधर (अमन बग्गा): डिप्स स्कूल टांडा में ह्ललम्हेह्व फेयरवैल पार्टी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में 11वीं कक्षा के विद्यार्थियों ने 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को स्कूल में बिताए उन सारे यादगार लम्हों की याद दिलाते हुए रूकसत किया। जिसमें 12वीं कक्षा के हरमन सिंह को मिस्टर तथा गुरलीन कौर को मिस ड़िप्स का खिताब दिया गया। पार्टी का आगाका 11वीं कक्षा के विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम के साथ किया गया। जिसमें उन्होंने अपने सीनियर्ज़ के लिए एक कोरियोग्राफी तैयार की। अध्यापकों की डांट से लेकर स्कूल की कैंटीन के में बिताए यादगार पलों को सबके समक्ष प्रस्तुत किया।
विद्यार्थियों ने विभिन्न गीतों पर डांस पेश करते हुए सभी को झूमने के लिए विवश कर दिया। पंजाब के लोग प्रिसिद्ध नृत्य भंगड़े तथा गिद्दे के फ्यूकान की प्रस्तुति के साथ सारा हाल तालियों की गडग़ड़ाहट से गूंज उठा। इस दौरान 11वीं कक्षा के विद्यार्थियों द्वारा वन एक्ट प्ले चीटिंग किल यूअर करियर प्रस्तुत किया गया। जिसमें यह दिखाया गया कि विद्यार्थी इन परीक्षाओं में पास होने के लिए तो नकल मार लेते है किन्तु आगे जाकर सारी जिंदगी उन्हें मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। इसी के साथ 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए विभिन्न खेल जैसे ब्लू द बैलून, फिंगर द पिक्चर, कैंडल एंड वाटर पिस्टल , पास द हैट, फेमस पर्सन , रीमैम्बर वैन… आदि का आजोयन किया गया। जिसमें सभी ने भाग लेकर इन खेलों का लुत्फ उठाया। कार्यक्रम दौरान 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए रैम्प वॉक प्रतियोगिता करवाई गई। उन्होंने अपनी अदाओ के जलवे रैम्प पर बिखेरे। इस प्रतियोगिता में हरमन सिंह को मिस्टर तथा गुरलीन कौर को मिस फेयरवैल के खिताब से सम्मानित किया गया। इसी के साथ शानदार व्यक्त्वि के लिए मनिंदर सिंह और पलविंदर कौर को चुना गया।
इस अवसर पर स्कूल की प्रिंसीपल दिव्या चावला ने सभी विद्यार्थियों को आने वाले भविष्य के लिए श्ुाभकामनाएं दी तथा मॉडलिंग में विजेता विद्यार्थियों को सैशे पहना कर पुरस्कृत किया।