लुधियाना: लुधियाना में बिजली का ऑनलाइन भुगतान करने के नाम पर लोगों से ठगी की जा रही है। स्कैमर्स ऑनलाइन लिंक भेजते हैं। जैसे ही लोग उस लिंक पर क्लिक करते हैं, उनके बैंक खाते से पैसे निकाल लिए जाते हैं। ऐसा ही एक मामला मॉडल टाउन थाना क्षेत्र के मॉडल हाउस इलाके में सामने आया है।
पीड़ित दलजीत सिंह ने पुलिस को जानकारी देते हुए बताया कि 21 नवंबर 2022 को उनके मोबाइल नंबर 9988824241 पर 7735372922 नंबर से कॉल आई। फोन करने वाले ने उनसे अपने घर का बिजली बिल ऑनलाइन जमा करने को कहा। वह एक लिंक भेजेगा, आप उस पर क्लिक करके बिल जमा कर सकते हैं।
पीड़ित दलजीत सिंह के मुताबिक, जैसे ही उन्होंने बदमाश द्वारा भेजे गए लिंक को खोला, उनका फोन कट गया। कुछ देर बाद उनके खाते से 6 एंट्री में से 5 लाख 74 हजार 676 रुपए निकल गए। उन्होंने तुरंत इस संबंध में थाना मॉडल टाउन पुलिस को सूचित किया।
8 महीने की जांच के बाद पुलिस ने आरोपी साउथ वेस्ट दिल्ली के मनीष, जयपुर के विजय सिंह चौहान, पंचकुला के अजय, उड़ीसा के प्रकाश परशाका के खिलाफ आईपीसी एक्ट 420,120-बी, 66-डी आईटी के तहत मामला दर्ज किया है।
Lakhs of rupees were defrauded in the name of paying electricity bill in Model House, money was withdrawn as soon as the link was clicked