You are currently viewing कंगना को थप्पड़ जड़ने वाली कुलविंदर कौर को राहत, नौकरी हुई बहाल लेकिन अब…

कंगना को थप्पड़ जड़ने वाली कुलविंदर कौर को राहत, नौकरी हुई बहाल लेकिन अब…

चंडीगढ़: बॉलीवुड एक्ट्रेस और हिमाचल प्रदेश के मंडी से सांसद कंगना रनौत को थप्पड़ जड़ने वाली सीआईएसएफ महिला कर्मी कुलविंदर कौर को वापस बहाल कर दिया गया है। हालांकि, अब कुलविंदर को चंडीगढ़ से ट्रांसफर करके बेंगलुरु में पोस्ट किया गया है।

बता दें, कुलविंदर कौर ने पिछले दिनों चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर कंगना को उनके अतीत में किसान आंदोलन को लेकर दिए गए बयान से आहत होकर थप्पड़ जड़ दिया था। इसके बाद कुलविंदर को नौकरी से सस्पेंड कर दिया गया था।

थप्पड़ कांड के बाद कई किसान संगठनों ने कुलविंदर का समर्थन किया था। इसके अलावा, उनके पूरे परिवार व गांव वाले भी कुलविंदर के समर्थन में आ गए थे और उनके नौकरी से सस्पेंड किए जाने का विरोध जताया था। पुलिस ने कुलविंदर के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एफआईआर दर्ज की थी।

बॉलीवुड इंडस्ट्री में जहां कुछ लोगों ने कंगना का सपोर्ट करते हुए थप्पड़ मारने की घटना की निंदा की थी तो सिंगर विशाल ददलानी समेत कई कुलविंदर के सपोर्ट में आ गए थे। विशाल ने कहा था कि यदि सीआईएसएफ कर्मी के पद से हटाया जाता है तो वे उन्हें नौकरी देंगे।

kulwinder-kaur-who-slapped-kangana-ranaut-has-been-reinstated-in-her-job-but