You are currently viewing लोरेंश बिश्नोई को गिरफ्तार करने वाले और गैंगस्टर शेरा खुबाना और अंकित भादू को मारने वाले आईपीएस अधिकारी कुलदीप सिंह चहल होंगे जालंधर के नए पुलिस कमिश्नर

लोरेंश बिश्नोई को गिरफ्तार करने वाले और गैंगस्टर शेरा खुबाना और अंकित भादू को मारने वाले आईपीएस अधिकारी कुलदीप सिंह चहल होंगे जालंधर के नए पुलिस कमिश्नर

जालंधर( अमन बग्गा ) पंजाब पुलिस विभाग में लगातार ट्रांसफर हो रहे है। वहीं आज जालंधर के पुलिस कमिश्नर एस भूपति और जालंधर मॉडल टाउन एसीपी रणधीर कुमार सहित 24 IPS और PPS अधिकारियों की ट्रांसफर हो गई हैं। वहीं अब आईपीएस अधिकारी कुलदीप चहल जालंधर के नए पुलिस कमिश्नर होंगे।

कौन है आईपीएस कुलदीप सिंह चहल?

कुलदीप चहल हरियाणा के जींद जिले के उझाना गांव में साल 1981 में जन्मे थे. कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन करने के बाद वो अपने भाई सुरेश कुमार के साथ पंचकूला रहने लगे. पंजाब यूनिवर्सिटी से एमए करने के साथ-साथ उन्होंने प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी शुरू कर दी. 2005 में कुलदीप चंडीगढ़ पुलिस में असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (ASI) के रूप में भर्ती हुए थे. सर्विस में रहते हुए उन्होंने UPSC की तैयारी शुरू की और चार साल बाद सिविल सेवा परीक्षा में 82वीं रैंक हासिल कर IPS बने. उन्हें पंजाब काडर मिला था.


साल 2014 में पंजाब के अबोहर जिले के कप्तान के रूप में IPS कुलदीप सिंह चहल तैनात थे पुलिस को पंजाब के सबसे बड़े गैंगस्टरों में से एक लॉरेंस बिश्नोई के ठिकाने के बारे में पता चला. कुलदीप सिंह चहल ने अपनी टीम के साथ जाकर लॉरेंस बिश्नोई को धर पकड़ा. वही लॉरेंस बिश्नोई जो साल 2022 में गायक सिद्धू मूसेवाला के मर्डर में भी शामिल था.

IPS कुलदीप को पंजाब में गैंगस्टरों और अपराधियों पर नकेल साधने के लिए जाना जाता है. इसके लिए उन्हें साल 2018 में पुलिस मेडल और डायरेक्टर जनरल कमेंडेशन डिस्क भी दिया गया था. साल 2012 में वे सबसे पहले लाइमलाइट में आए थे. इस साल उन्होंने गैंगस्टर शेरा खुभान के एनकाउंटर में अहम रोल निभाया था. खुभान उस वक्त पंजाब के टॉप गैंगस्टरों में से एक था और उसे गैंगस्टर जयपाल भुल्लर का संरक्षक भी माना जाता था.

चहल को अक्टूबर 2020 में चंडीगढ़ SSP के रूप में नियुक्त किया गया था. इससे पहले SSP मोहाली के पद पर रहते हुए उनकी टीम ने साल 2018 के एक कार जैकिंग मामले में अपराधी सुनील मसीह को मुठभेड़ में मार गिराया था.

देखें ट्रांसफर लिस्ट…….