You are currently viewing अक्षरधाम मंदिर में लगाया गया कोविड वैक्सीनेशन कैम्प, 200 लोगों ने लगवाई वैक्सीन

अक्षरधाम मंदिर में लगाया गया कोविड वैक्सीनेशन कैम्प, 200 लोगों ने लगवाई वैक्सीन

जालंधर (अमन बग्गा): जालंधर के स्वामिनारायण अक्षरधाम मंदिर में रविवार को नगर के प्रतिष्ठित विशेषज्ञ डॉ. एके गुप्ता जी (Gupta HealthClinic& Naturo-VedaCenter) की देखरेख और निर्देशन में कोविड वैक्सीन कैम्प सुबह साढ़े 10 बजे से दोपहर 2.10 बजे तक लगाया गया। इसमें उनके सहयोगी डॉ. सुनीता गोयल जी डॉ. सुखपाल नाहर (सुर्खां), नगर के सम्मानित फार्मासिस्ट श्री हरविंद्र शर्मा जी, श्री पंचवटी मंदिर एवं गौशाला के योगेश मल्होत्रा, सोमनाथ जी, सिस्टर रूपाली शर्मा (Registered Staaf Nurse) ने अपना कीमती सहयोग दिया।

इस कैम्प में 12 से 14 वर्ष, 15 से 18 वर्ष के बच्चों और 18 वर्ष से अधिक के सभी लोगों को सभी तरह के टीके- कोविशील्ड, कोवैक्सीन और बच्चों को कोर्बिवैक्स लगभग 200 खुराक लगाई गई।

Kovid vaccination camp organized in Akshardham temple, 200 people got the vaccine