चंडीगढ़: कोटकपूरा गोलीकांड मामले में पंजाब के पूर्व CM प्रकाश सिंह बादल और पूर्व डिप्टी CM सुखबीर सिंह बादल की अग्रिम जमानत याचिका पर आज फरीदकोट जिला अदालत में सूनवाई हुई। एडिशनल सेशन जज राजीव कालरा की कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है। कोर्ट कल याचिका पर अपना फैसला सुनाएगी। इससे पहले 13 मार्च को अदालत ने बादल परिवार की उस याचिका को रद्द कर दिया था, जिसमें उन्होंने अदालत से चार्जशीट दिखाने की अपील की थी।
Kotkapura shootout: Court reserves verdict on bail plea of Badal family hearing to be held tomorrow