You are currently viewing Know the country’s new Chief Justice: जस्टिस संजीव खन्ना कौन हैं, जो होंगे देश के नए चीफ जस्टिस, किनते समय का होगा कार्यकाल, जानें ?
Know the country's new Chief Justice

Know the country’s new Chief Justice: जस्टिस संजीव खन्ना कौन हैं, जो होंगे देश के नए चीफ जस्टिस, किनते समय का होगा कार्यकाल, जानें ?

देश, Know the country’s new Chief Justice: संजीव खन्ना सुप्रीम कोर्ट के अगले न्यायाधीश(Judge) होंगे। वह 11 नवंबर को देश के नए मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ लेंगे। कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है । आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट की परंपरा के अनुसार, शीर्ष अदालत का सबसे वरिष्ठ न्यायाधीश(Judge) भारत का मुख्य न्यायाधीश बनता है।

इस परंपरा के मुताबिक जस्टिस संजीव खन्ना अगले सीजेआई ( CJI) बनने वाले सबसे वरिष्ठ हैं। हालांकि, उनका कार्यकाल सिर्फ छह महीने का होगा और वे 13 मई 2025 को रिटायर होंगे। सीजेआई ( CJI) चंद्रचूड़ ने 9 नवंबर 2022 को भारत के चीफ जस्टिस के तौर पर शपथ ली थी और करीब दो साल तक सेवा देने के बाद वे 10 नवंबर 2024 को रिटायर होंगे।

भाजपा ने इस पूर्व नेता के खिलाफ की बड़ी कार्रवाई, पार्टी से निकाला बाहर, जानें वजह

सीजेआई (CJI) चंद्रचूड़ के रिटायर होने के बाद जस्टिस संजीव खन्ना अगले सीजेआई ( CJI) का पद संभालेंगे। वह 11 नवंबर, 2024 को भारत के 51वें सीजेआई (CJI) के रूप में पद संभालेंगे। न्यायमूर्ति (Justice) संजीव खन्ना की बेंच ने हाल ही में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को 1 जून तक अंतरिम जमानत दी थी। सुप्रीम कोर्ट की परंपरा के अनुसार, शीर्ष अदालत का सबसे वरिष्ठ न्यायाधीश बनता है। भारत के मुख्य न्यायाधीश इस परंपरा के अनुसार, न्यायमूर्ति संजीव खन्ना अगले सीजेआई CJI) बनने के लिए सबसे वरिष्ठ हैं। हालांकि उनका कार्यकाल सिर्फ छह महीने का होगा और वह मई 2025 में रिटायर हो जाएंगे।

 

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aryans Academy (@aryans_academy)