You are currently viewing IPL फैंस के लिए बुरी खबर: इस कारण रद्द हो सकता है KKR vs RCB का ओपनिंग मुकाबला

IPL फैंस के लिए बुरी खबर: इस कारण रद्द हो सकता है KKR vs RCB का ओपनिंग मुकाबला

नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 का आगाज शनिवार, 22 मार्च को होने वाला है, जिसका क्रिकेट प्रेमियों को बेसब्री से इंतजार है। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला गत चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाना है। हालांकि, मौसम विभाग की मानें तो फैंस की यह उत्सुकता बारिश के कारण फीकी पड़ सकती है।

दरअसल, कोलकाता में भारी बारिश की आशंका के चलते ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, जिसके कारण यह बहुप्रतीक्षित मुकाबला रद्द भी हो सकता है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने एक एंटीसाइक्लोनिक सर्कुलेशन के चलते 22 मार्च तक कोलकाता में गरज, बिजली और बारिश का अनुमान है।

आईएमडी ने अपने पूर्वानुमान में कहा है कि मध्य ओडिशा से विदर्भ तक बनी एक ट्रफ रेखा और बंगाल की खाड़ी के ऊपर निचले क्षोभमंडल स्तर पर मौजूद एंटीसाइक्लोनिक सर्कुलेशन के कारण पूर्वी और उससे सटे मध्य भारत में हवा का संगम हो रहा है। इसके चलते 20 और 21 मार्च को उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में गरज, बिजली और तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।

इस बीच, कोलकाता स्थित क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र ने 20 मार्च से 22 मार्च तक पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम पूर्वानुमान एजेंसी ने कहा है कि निचले क्षोभमंडल स्तरों पर बंगाल की खाड़ी से अनुकूल हवा के पैटर्न और मजबूत नमी के प्रवेश के कारण, 20 से 22 मार्च 2025 के दौरान पश्चिम बंगाल के कुछ जिलों में बिजली और तेज झोंकेदार हवाओं के साथ गरज के साथ बारिश होने की संभावना है।

ऐसे में, आईपीएल फैंस को निराशा हाथ लग सकती है यदि मौसम की वजह से केकेआर और आरसीबी के बीच होने वाला ओपनिंग मुकाबला रद्द हो जाता है।

Bad news for IPL fans: KKR vs RCB opening match may be cancelled due to this reason