जालंधर ( अमन बग्गा ) अकालीदल बादल के अध्यक्ष सुखबीर बादल ने भाजपा को बड़ा झटका दिया है।
जालंधर वेस्ट एरिया के भाजपा नेता, BJP के वर्किंग कमेटी पंजाब के सदस्य , गौ सेवा कमीशन पंजाब के पूर्व चेयरमैन कीमती भगत ने भाजपा को छोड़ कर अकालीदल का दामन थाम लिया है।
इस मौके सुखबीर बादल ने कीमती भगत को अकालीदल में शामिल करवाया।
वही इस मौके बादल ने कहा कि कीमती भगत के अकालीदल में शामिल होने से हमे बड़ा बल मिला है। उन्होंने कहा कीमती भगत भगत भाईचारे के बड़े स्तर के नेता है। इन्हें पार्टी में पूरी इज्जत मान सम्मान दिया जाएगा।