होशियारपुर: होशियारपुर में तड़के बड़ी वारदात सामने आई है। यहां रहीमपुर सब्जी मंडी में सुबह साढे़ 5 बजे राजन नाम के अढ़ती का हथियारों के बल पर अपहरण हो गया। किडनैपर्स ने आढ़ती को छोड़ने के लिए दो करोड़ रुपये की फिरौती मांगी है। यह वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है। सूचना मिलने पर थाना माडल टाउन की पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले की जांच शुरु कर दी है। जानकारी के अनुसार, यह वारदात उस समय हुई जब रोज की तरह वह मंडी जा रहा था। इस दौरान रास्ते में कुछ लोगों ने उसे कार समेत किडनैप कर लिया। फिलहाल पुलिस राजन की तलाश में जुट गई है।
Kidnap in Hoshiarpur on the tip of weapons, demanded ransom of 2 crores – incident imprisoned in CCTV