लुधियाना: लुधियाना के आत्म नगर विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक कुलवंत सिंह सिद्धू को प्रतिबंधित संगठन सिख फॉर जस्टिस (SFJ) के सरगना और नामित आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने एक वीडियो के माध्यम से जान से मारने की धमकी दी है। वीडियो में पन्नू ने कहा, आम आदमी पार्टी के विधायक कुलवंत सिंह सिद्धू ने बंदूक के बल पर डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा की रक्षा की, लेकिन अब उनकी रक्षा कौन करेगा?
पन्नू ने इस कथित वीडियो में विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा के उस दावे का भी समर्थन किया जिसमें उन्होंने पंजाब में ग्रेनेड की मौजूदगी की बात कही थी। पन्नू ने कहा, प्रताप बाजवा की बात बिल्कुल सच है कि 18 हेड ग्रेनेड चले हैं, बाकी चलने बाकी हैं।
आतंकी पन्नू ने कहा कि उसने 14 अप्रैल से डॉ. अंबेडकर की प्रतिमाओं को तोड़ने की मुहिम शुरू की है। उसने दावा किया कि जालंधर का अंबेडकर नगर खालिस्तानियों के निशाने पर है और जहां भी डॉ. अंबेडकर की पूजा की जाती है, उन जगहों की दीवारों पर खालिस्तान के नारे लिखे गए हैं या लिखे जाएंगे।
पन्नू ने आगे कहा, पंजाब में जहां दीवारों पर (खालिस्तानी) छापे लगाने वाले उसके लोग घूम रहे हैं, वहीं धमाका करने वाले लोग भी उन्हीं के साथ-साथ चल रहे हैं।” उसने लुधियाना में डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा पर नारे लिखने या धमाके करने की धमकी देते हुए कहा, अब देखना बस यही है कि पहले नारे लिखे जाते हैं या धमाके होते हैं।
पन्नू ने वीडियो में दलित समाज और डॉ. अंबेडकर पर भी टिप्पणी की। उसने कहा कि जिस अंबेडकर को दलित समाज पूजता है, उन्होंने भगत रविदास जी और दलित समाज को छोड़कर 16 अक्टूबर 1956 को बौद्ध धर्म अपना लिया था। वीडियो के अंत में पन्नू ने विधायक कुलवंत सिंह सिद्धू को चेतावनी देते हुए कहा कि 29 अप्रैल तक SFJ लुधियाना सहित कई जगहों को निशाना बनाएगा।
View this post on Instagram
khalistan-terrorist-pannu-directly-threatens-aap-mla-kulwant-sidhu