जालंधर (अमन बग्गा): दिव्य ज्योति जागृति संस्थान द्वारा आयोजित श्री कृष्ण कथा के अंतिम दिन शहर की विभिन्न संस्थाओं और परिवारों द्वारा कथा व्यास साध्वी सुमेधा भारती जी सहित पूरी संत मंडली को सम्मानित किया गया। इस दौरान श्री गीता मंदिर स्त्री सत्संग सभा इमली वाल बस्ती शेख़, भगत की ख़ूई मंदिर घास मंडी, श्री चिन्तपूर्रणी मंदिर माडल हाउस, एवर ग्रीन वेल्फ़ेयर सॉसायटी, श्री भगवान मंदिर बस्ती शेख़, इलेक्ट्रिकल ट्रेडर्ज़ एसोसिएशन फगवाड़ा गेट, श्री विश्व कर्मा मंदिर कमेटी आदि संस्थाओं द्वारा कथा व्यास जी को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर स्वामी सज्जनानंद जी ने समस्त सहयोगी सज्जनों, पुलिस प्रशासन, नगर निगम, प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का कार्यक्रम को सफल बनाने में हार्दिक आभार व्यक्त किया।