You are currently viewing Karnataka Crime: पत्नी ने संपत्ति के लिए अपने ही पति को उतारा मौत के घाट, दिल दहला देगा पूरा मामला
Wife killed her own husband for property

Karnataka Crime: पत्नी ने संपत्ति के लिए अपने ही पति को उतारा मौत के घाट, दिल दहला देगा पूरा मामला

Karnataka Crime: कर्नाटका से हैरान कर देने वाला मामला सामने आई है। इस घटना में एक महिला ने अपने पति को ही मौत के घाट उतार दिया है। घटना कर्नाटक की है, जहां एक महिला ने पति की संपत्ति हड़पने के लिए उसे मौत की नींद सुला दी और शव को जला दिया है। जब पुलिस को इस मामले के बारे में पता चला तो पुलिस ने महिला को गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान पता चला की महिला उस शख्स की दूसरी पत्नी थी। उसने पति कि 8 करोड़ रुपये की संपत्ति हड़पने के लिए इस कारनामे को अंजाम दिया है।

पुलिस के मुताबिक मृतक व्यक्ति की उम्र करीब 54 साल है और नाम रमेश बताया जा रहा है। मृतक रमेश तेलंगाना का एक व्यापारी था। महिला ने कथित तौर पर अपने पति को मीठी मीठी बातें कर उप्पल में बुलाया, जहां उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी । हत्या के बाद वह अपने साथियों के साथ मिलकर शव को कोडागुआ के एक कॉफी बागान में ले जाकर जला दिया। पुलिस ने बताया कि महिला अपने साथियों के साथ शव को लेकर करीब 840 किलोमीटर दूर कोडागु पहुंची। जहां सबूत मिटाने की कोशिश में उसे आग के हवाले कर दिया।

मामला तब सामने आया जब कोडागु के इस कॉफी बागान में एक अज्ञात का अधजला शव मिला। जिसके बाद जांच में जुटी पुलिस को सफलता हाथ लगी और वह आरोपी तक पहुंच गई । पुलिस द्वारा पूछताछ के दौरान आरोपी निहारिका ने बताया की इस वारदात को अंजाम उसने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर दिया है जिनका नाम डॉ. निखिल और बेंगलुरु निवासी अंकुर राणा है पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है ।

 

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aryans Academy (@aryans_academy)