You are currently viewing पंजाब के पैरा एथलीट के लिए मसीहा बने करण औजला, किया ऐसा काम जानकर बिना तारीफ किए नहीं रह पाएंगे आप

पंजाब के पैरा एथलीट के लिए मसीहा बने करण औजला, किया ऐसा काम जानकर बिना तारीफ किए नहीं रह पाएंगे आप

चंडीगढ़: मशहूर पंजाबी सिंगर करण औजला ने अपनी गायकी से हर तरफ तहलका मचा दिया है। हाल ही में करण औजला काफी सुर्खियों में बने हुए हैं। सिंगर की चर्चा हर तरफ किसी गाने की वजह से नहीं बल्कि उनकी दरियादिली की वजह से हो रही है। दरअसल, करण औजला पंजाब के पैरा कराटे खिलाड़ियों के लिए मसीहा बन गए हैं।

आपको बता दें कि करण औजला ने पंजाब के खन्ना जिले के अंतरराष्ट्रीय पैरा-एथलीट कराटे खिलाड़ी तरूण शर्मा का 9 लाख रुपये का कर्ज चुकाया है। इस बात की जानकारी खुद तरुण शर्मा ने एक वीडियो अपलोड करके शेयर की है। तरुण शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर करते हुए करण औजला को धन्यवाद कहा है।

बता दें कि हाल ही में करण औजला एक गाने की शूटिंग के दौरान हादसे का शिकार हो गए थे। शूटिंग के दौरान करण औजला की कार पलट गई और उन्हें मामूली चोटें भी आईं। इस हादसे में उनकी गर्दन की हड्डी टूट गई है। इस बात की जानकारी खुद करण औजला ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है।

Karan Aujla became the messiah for the para athletes of Punjab you will not be able to stop praising him after knowing the work he did