You are currently viewing कपूरथला की रेल कोच फैक्ट्री ने बनाया नया रिकॉर्ड

कपूरथला की रेल कोच फैक्ट्री ने बनाया नया रिकॉर्ड

कपूरथलाः पंजाब में कपूरथला स्थित रेल कोच फैक्ट्री (आरसीएफ) ने वित्त वर्ष 2020-21 के दौरान 1497 एलएचबी कोचों सहित 1500 कोचों का उत्पादन कर एक नया रिकॉर्ड बनाया है। आरसीएफ ने पिछले वर्ष दौरान 1342 कोचों का निर्माण किया था, जिनमें 928 एलएचबी कोच शामिल थे।

आरसीएफ के महाप्रबंधक रवींद्र गुप्ता ने गुरुवार को कहा कि पूरी दुनिया में कोरोना संकट के बावजूद पिछले वर्षों की तुलना में हमने जो रिकॉर्ड बनाया है, वह बहुत ही सराहनीय है। लाॅकडाउन के कारण और डिब्बों में लगने वाले सामान की सप्लाई चेन में बाधाओं के बावजूद, आरसीएफ कर्मचारियों ने अद्भुत क्षमता और समर्पण का प्रदर्शन किया।

उन्होंने बताया कि आरसीएफ ने एलवीपीएच मार्क-2, 3 टियर एसी इकोनॉमी क्लास और 160 किलोमीटर प्रति घंटा की गति वाले डबल-डेकर जैसे नये उत्पादों का उत्पादन करके देश में विशेष प्रशंसा हासिल की।