You are currently viewing कन्नौजिया बिरादरी ने सुशील रिंकू को खुले समर्थन का किया ऐलान, पदाधिकारियों ने कहा- रिंकू को भारी मतों से विजयी बनाएंगे

कन्नौजिया बिरादरी ने सुशील रिंकू को खुले समर्थन का किया ऐलान, पदाधिकारियों ने कहा- रिंकू को भारी मतों से विजयी बनाएंगे

जालंधर: कन्नौजिया बिरादरी के सदस्यों ने आज लोकसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी सुशील कुमार रिंकू को खुला समर्थन देते हुए उन्हें भारी मतों से विजयी बनाने का आह्वान किया। कन्नौजिया महासभा की तरफ से धोबीघाट में करवाये गए एक धार्मिक कार्यक्रम में पहुंचे सुशील रिंकू ने मां भद्रकाली का आशीर्वाद प्राप्त किया।

सुशील रिंकू के साथ पूर्व विधायक केडी भंडारी भी मौजूद थे। महासभा के पदाधिकारियों ने कहा कि सुशील रिंकू उनके अपने हैं, जिन्हें वे भारी मतों से विजयी बनाएंगे। महासभा ने कहा कि उनका एक-एक सदस्य रिंकू की जीत सुनिश्चित करने में कोई कसर नहीं छोड़ेगा। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सुशील कुमार रिंकू ने इस प्यार के लिए कन्नौजिया महासभा का आभार व्यक्त किया और आश्वासन दिया कि चुनाव जीतने के बाद बतौर सांसद केंद्र से जालंधर के लिए वह सबकुछ लेकर आएगे, जिससे जालंधर तरक्की की नई बुलंदियों को छुएगा। उन्होंने कन्नौजिया बिरादरी का आभार व्यक्त किया, जिसने उनमें इतना गहरा विश्वास जताया है।

Kannaujiya fraternity announced open support to Sushil Rinku, officials said – will make Rinku victorious with huge votes