You are currently viewing कांग्रेस में शामिल नहीं होंगे कन्हैया मित्तल, BJP के दखल के बाद फैसला; पहले कांग्रेस में शामिल होने की जताई थी इच्छा

कांग्रेस में शामिल नहीं होंगे कन्हैया मित्तल, BJP के दखल के बाद फैसला; पहले कांग्रेस में शामिल होने की जताई थी इच्छा

हरिद्वार: जाने माने भजन गायक कन्हैया मित्तल ने कहा है कि उन्होंने संतों, महंतों और राजनेताओं से प्रतिक्रियाएं मिलने के बाद कांग्रेस में शामिल होने का अपना विचार बदल दिया है। मित्तल अपने गीत ‘जो राम को लाए हैं हम उनको लाएंगे’ से मशहूर हुए थे। इससे पूर्व उन्होंने हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस में शामिल होने की इच्छा जताई थी।

मित्तल ने कांग्रेस में शामिल होने की अपनी योजना के बारे में कहा, मैंने अपनी इच्छा (कांग्रेस में शामिल होने की) जाहिर की थी लेकिन लोगों ने मुझे यही प्रतिक्रिया दी कि मुझे शामिल नहीं होना चाहिए। संतों, महंतों और राजनेताओं ने कहा कि यह नहीं होना चाहिए। जब भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेतृत्व ने दखल दिया और मैंने उनसे बात की तो मैंने सोचा कि यह कदम गलत है। मित्तल ने आठ सितंबर को कहा था कि वह जल्द से जल्द कांग्रेस में शामिल होंगे।

Kanhaiya Mittal will not join Congress