You are currently viewing Justin Trudeau Resignation: कनाडा में जस्टिन ट्रूडो का पीएम पद से इस्तीफा,

Justin Trudeau Resignation: कनाडा में जस्टिन ट्रूडो का पीएम पद से इस्तीफा,

Justin Trudeau Resign: कनाडा के प्रधानमनंत्री जस्टिन ट्रूडो की कुर्सी छिन गई है। भारी असंतोष और लोकप्रियता में कमी आने के बाद जस्टिन ट्रूडो ने अपने पद से इस्ताफ दे दिया है। जस्टिन ट्रूडो ने खुद इसकी घोषणा की है। हाल के महीनों में ट्रूडो ने भारत पर कई आरोप लगाए थे, जिसके बाद से भारत और कनाडा के संबंधों में काफी तनाव आ गया था।

भारत के समयानुसार रात 10 बजे कनाडा में प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने इस्तीफे का एलान किया हैं। जस्टिन ट्रूडो के इस्तीफे से पहले एक अधिकारी ने बताया कि सरकार के प्रति बढ़ते असंतोष के कारण, अपनी सरकार और व्यक्तिगत आलोचनाओं के बीच उन्होंने यह फैसला किया.

जस्टिन ट्रूडो 2015 से कनाडा के पीएम थे, इस दौरान उन्होंने भारत पर कई सनसनीखेज आरोप लगाए थे, जिसके बाद से भारत और कनाडा के बीच संबंधों में तनाव आ गया है। कहा जा रहा था कि ट्रूडो की लोकप्रियता में तेजी से गिरावट आ रही है, इसलिए वो ध्यान भटकाने के लिए भारत पर आरोप लगा रहे थे, ताकि खालिस्तानी समूह से उन्हें सहानुभूति मिल सके, जो कनाडा में मौजूद हैं, हालांकि इसके बाद भी ट्रूडो की कुर्सी बच नहीं सकी और पार्टी में विरोध के बाद अंतत: उन्हें इस्तीफा देना पड़ गया।