You are currently viewing सिटी सिविल कोर्ट में जज के गार्ड की गोली लगने से मौत, मचा हड़कंप; पुलिस मामले की जांच में जुटी

सिटी सिविल कोर्ट में जज के गार्ड की गोली लगने से मौत, मचा हड़कंप; पुलिस मामले की जांच में जुटी

 

कोलकाता: आज सिटी सिविल कोर्ट के ग्राउंड फ्लोर के पास स्थित सीढ़ियों के नजदीक एक कुर्सी पर बैठे हुए एक गार्ड की लाश मिली है, जिसके माथे पर गोली का निशान देखा गया। घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मृतक जज से जुड़े 8वें बेंच के गार्ड थे।

पश्चिम बंगाल की कोलकाता पुलिस ने कहा कि घटनास्थल पर लाश मिलने के बाद जांच टीम तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस के अनुसार, गार्ड के माथे पर लगी गोली की जानकारी मिली है। प्रारंभिक जांच में यह संभावना जताई जा रही है कि मृतक ने अपने पास मौजूद 9 एमएम सर्विस पिस्तौल की सहायता से आत्महत्या कर ली हो। हालांकि, इस मामले की पुष्टि और विवरण प्राप्त होने के बाद ही स्पष्टता आएगी।

घटना की व्यापक जांच के लिए पुलिस ने विस्तृत जांच शुरू कर दी है। जांच टीम मौके पर मौजूद सबूत एकत्र कर रही है और गवाहों से पूछताछ कर रही है। मृतक की लाश को मेडिकल सर्जरी और जांच के लिए एमसीएच में स्थानांतरित कर दिया गया है। पुलिस ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए कहा है कि आवश्यक कार्रवाई की जाएगी और जांच में किसी भी प्रकार की चूक नहीं रहने दी जाएगी।

कोलकाता सिटी सिविल कोर्ट से जुड़े अधिकारियों ने घटना पर खामोशी बरतते हुए कहा है कि जांच पूरी होने के बाद ही मामले की सटीक जानकारी जनता के साथ साझा की जाएगी। कोर्ट प्रशासन ने भी इस अप्रत्याशित घटना पर दुख व्यक्त किया है और संबंधित विभागों से सहयोग की अपील की है।

जांच जारी है और जैसे ही नए सबूत सामने आते हैं, पुलिस और कोर्ट प्रशासन द्वारा मामले से संबंधित विस्तृत जानकारी जारी की जाएगी। जनता से भी अनुरोध किया जा रहा है कि यदि किसी के पास घटना से संबंधित कोई महत्वपूर्ण सूचना हो तो वह तुरंत संबंधित अधिकारियों से संपर्क करें।

Judge’s guard shot dead in City Civil Court, causing commotion