You are currently viewing अपने यूजर्स को Missed Call Alert की सुविधा फ्री देती है Reliance Jio, जानें एक्टिवेशन का तरीका

अपने यूजर्स को Missed Call Alert की सुविधा फ्री देती है Reliance Jio, जानें एक्टिवेशन का तरीका

नई दिल्लीः ऐसा कई बार होता है जबकि हमारा फोन किसी वजह से नहीं मिल पाता है और हम अपने दोस्तों या परिवार के किसी सदस्य का इंपोर्टेंट कॉल मिस कर जाते हैं। ऐसी स्थिति आपके साथ न आए इसलिए रिलायंस जियो अपने ग्राहकों को एक खास सुविधा देती है, जिसके जरिए आसानी से पता लगाया जा सकता है कि आपने किसका कॉल मिस कर दिया है।

खास बात यह है कि Reliance Jio अपने यूजर्स को ये Missed Call Alert अलर्ट की सुविधा फ्री में देता है। इस सर्विस के जरिए यूजर्स को उनके नंबर पर आई कॉल की जानकारी SMS के जरिए भेजी जाती है। इस तरह यूजर्स आसानी से पता लगा सकते हैं कि किसने आपके मोबाइल नंबर पर कॉल किया था।

Jio मिस्ड कॉल अलर्ट सेवा के बारे में सबसे अच्छी बात यह है कि इसे एक्टिवेट करने के लिए किसी USSD कोड की आवश्यकता नहीं है। सभी Jio नंबरों पर ये सेवा एक्टिव रहती है। यदि आपके नंबर पर मिस कॉल अलर्ट सेवा काम नहीं करती है, तो आपक Jio के कस्टमर केयर पर कॉल कर इसका समाधान पा सकते हैं।

इन समय पर काम करती है मिस्ड कॉल अलर्ट सर्विस
– जब आपका स्मार्टफोन नेटवर्क कवरेज से बाहर हो
– जब आपका मोबाइल फोन बंद हो
– जब आपका कॉल वेटिंग पर हो

Jio gives Missed Call Alert facility free to its users, know the way of activation