You are currently viewing जालंधर के कुल्हड़ पिज्जा कपल को बड़ी राहत, निहंगों की धमकियों के बीच HC ने दिया ये निर्देश

जालंधर के कुल्हड़ पिज्जा कपल को बड़ी राहत, निहंगों की धमकियों के बीच HC ने दिया ये निर्देश

जालंधर: पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने जालंधर के कुल्हड़ पिज्जा कपल को निहंगों की धमकियों के मद्देनजर सुरक्षा मुहैया करवाने के आदेश दिए हैं। कुल्हड़ पिज्जा कपल ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर सुरक्षा की मांग की थी जिस पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने यह फैसला सुनाया है।

कुछ समय पहले निहंग सिंह मान सिंह अकाली ने कुल्हड़ पिज्जा कपल को धमकाया था और उनके रेस्टोरेंट के बाहर प्रदर्शन भी किया था। निहंगों का आरोप था कि कपल द्वारा बनाई गई वीडियो से बच्चों पर गलत असर पड़ रहा है और उन्होंने मांग की थी कि कपल सोशल मीडिया से सभी विवादित वीडियो हटाएं।

इस घटना के बाद कुल्हड़ पिज्जा कपल ने श्री दरबार साहिब जाकर अपनी गुहार लगाने की बात कही थी। उन्होंने कहा था कि अगर वे गलत हैं तो उन्हें सजा मिलनी चाहिए। हाईकोर्ट के इस फैसले से कुल्हड़ पिज्जा कपल को राहत मिली है। अब पंजाब पुलिस को कपल को सुरक्षा मुहैया करवानी होगी।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Aryans Academy (@aryans_academy)

Jalandhar’s Kulhad Pizza couple gets a big relief, HC gives this direction amidst threats from Nihangs