You are currently viewing जालंधर के मशहूर कुल्हड़ पिज्जा कपल ने छोड़ा भारत, ये देश होगा अब नया ठिकाना

जालंधर के मशहूर कुल्हड़ पिज्जा कपल ने छोड़ा भारत, ये देश होगा अब नया ठिकाना

जालंधर: सोशल मीडिया पर मशहूर हुए ‘कुल्हड़ पिज्जा कपल’ सहज अरोड़ा और गुरप्रीत कौर के भारत छोड़कर इंग्लैंड में बसने की खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार, यह कपल अपने बेटे वारिस के साथ भारत में अपने कारोबार को समेटकर इंग्लैंड शिफ्ट हो गया है। हालांकि, इस बारे में अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन सूत्रों का कहना है कि वे स्थायी रूप से इंग्लैंड में बस गए हैं।

कपल के देश छोड़ने के पीछे कई कारण बताए जा रहे हैं। हाल ही में उनका एक आपत्तिजनक वीडियो वायरल हो गया था, जिसके बाद वे लगातार विवादों में रहे। उन्हें विभिन्न संगठनों, खासकर सिख संगठनों की ओर से भी निशाना बनाया जा रहा था और जान से मारने की धमकियां तक मिल रही थीं। इन धमकियों के चलते कपल को हाईकोर्ट से सुरक्षा भी लेनी पड़ी थी।

इससे पहले, कपल के तलाक की अफवाहें भी उड़ी थीं, जब उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया था। हालांकि, इस मामले पर उन्होंने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी थी।

सहज अरोड़ा और गुरप्रीत कौर जालंधर में कुल्हड़ में पिज्जा बनाकर लोगों को खिलाते थे। उनका यह अनोखा तरीका लोगों को खूब पसंद आया और वे जल्द ही ‘कुल्हड़ पिज्जा कपल’ के नाम से मशहूर हो गए। सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर और फूड व्लॉगर्स ने उनके वीडियो बनाए, जिससे उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली।

Jalandhar’s famous Kulhad Pizza couple left India, this country will now be their new destination