प्रयागराज: जालंधर की रहने वाली एक सफल कारोबारी ने जीवन में एक नया मोड़ लेते हुए साध्वी बनने का निर्णय लिया है। अनंत गिरि नामक यह महिला वर्तमान में प्रयागराज कुंभ में हैं और यहां बच्चों को स्वर योग सिखा रही हैं।
अनंत गिरि जालंधर की सिल्वर हाइट्स कॉलोनी की रहने वाली हैं। उन्होंने अपने पति के निधन के बाद व्यवसाय संभाला था और काफी सफल रही थीं। हालांकि, उन्होंने अपने बेटे को कारोबार सौंपकर आध्यात्मिक मार्ग अपनाने का फैसला किया।
अपने पति के निधन के बाद अनंत गिरि की मुलाकात गुरु स्वामी सत्यस्वरूपानंद से हुई। गुरु जी ने उन्हें आध्यात्मिक ज्ञान की ओर प्रेरित किया। इसके बाद वे स्वयं को पूरी तरह ध्यान और आध्यात्मिक साधना के लिए समर्पित कर दीं। वर्ष 2019 में उनकी मुलाकात गुरु श्री 1008 महामंडलेश्वर स्वामी चरणाश्रित गिरि जी महाराज से हुई। उनसे स्वर विद्या की दीक्षा ली और श्री विद्या साधना शुरू की।
अनंत गिरि वर्तमान में प्रयागराज कुंभ में हैं और यहां युवाओं को स्वर योग सिखा रही हैं। स्वर योग के माध्यम से वे युवाओं को आत्म-जागरूकता, मानसिक संतुलन और आध्यात्मिक प्रगति की कला सिखा रही हैं।
View this post on Instagram
Jalandhar’s businesswoman announces to become a Sadhvi