You are currently viewing ऑस्ट्रेलिया में नौकरी का झासा देकर जालंधर के युवक से 2 लाख की ठगी, आनलाइन बनाया शिकार

ऑस्ट्रेलिया में नौकरी का झासा देकर जालंधर के युवक से 2 लाख की ठगी, आनलाइन बनाया शिकार

जालंधर: जालंधर के लोहियां कस्बे से ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है। साइबर ठगों ने आस्ट्रेलिया में जाब का ऑनलाइन एड दिया था। इसके झांसे में आकर लोहियां का गगनदीप गुप्ता ठग को आनलाइन ही दो लाख रुपये दे बैठा।

उसे ठगी का पता तब चला जब ना तो नौकरी मिली और ना ही आस्ट्रेलिया भेजा गया। पैसे तो डूब ही गए। उसने शिकायत दर्ज की करवाई तो थाना लोहियां की पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया। शिकायत मिलने पर पुलिस ने जब खातों की जांच की तो उसमें गगनदीप ने पैसे ट्रांसफर करवाए थे। ऐसे में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस को दी शिकायत में गगनदीप ने बताया कि कुछ समय पहले सोशल मीडिया पर सिंगापुर जॉब वेकंसी नाम से एक इश्तिहार आ रहा था। उसमें कहा जा रहा था कि आस्ट्रेलिया में नौकरी दिलवाई जाएगी। उसने भी आनलाइन अप्लाई कर दिया। इसके बाद विदेश में रहने वाले जॉन नाम के व्यक्ति ने उसे फोन किया। उसने उसे नौकरी देने की बात कही और उसके दस्तावेज मंगवा लिए। दस्तावेज भेजने के कुछ दिन बाद फिर जॉन का फोन आया और उसने कहा कि उसे नौकरी मिल सकती है।