You are currently viewing जालंधर: TTE पर महिला ने दर्ज कराई FIR, एक क्लिक में जानें क्या है पूरा मामला

जालंधर: TTE पर महिला ने दर्ज कराई FIR, एक क्लिक में जानें क्या है पूरा मामला

जालंधर: पटना की एक महिला ने जालंधर में ट्रेन टिकट चेकर (टीटीई) मुकेश के खिलाफ मारपीट की एफआईआर दर्ज करवाई है। यह जीरो एफआईआर पहले पटना जीआरपी में दर्ज की गई थी, जिसे अब जालंधर जीआरपी में ट्रांसफर कर दिया गया है।

महिला, लता देवी, जो देवी स्थान पुरंदरपुर, जकनपुर की निवासी हैं, ने अपनी शिकायत में कहा कि 2 जून 2024 को वह अपने परिवार के साथ अमृतसर की ओर यात्रा कर रही थीं। उनके पास स्लीपर क्लास का रिजर्व टिकट था, जबकि उनके पति के पास जनरल टिकट था।

लता देवी ने आरोप लगाया कि जब उन्होंने टीटीई मुकेश से टिकट पर फाइन लेने के लिए संपर्क किया, तो टीटीई ने गाली-गलौज की और उन्हें धक्के देकर जालंधर रेलवे स्टेशन पर उतार दिया। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि उनके सरकारी दस्तावेजों के साथ छेड़छाड़ की गई।

इस घटना के बाद, लता देवी किसी तरह जालंधर से पटना पहुंचीं, जहां उनके पति की तबीयत बिगड़ गई। इसके बाद उन्होंने पटना जीआरपी से शिकायत की, जिन्होंने जांच के बाद जीरो एफआईआर दर्ज की। थाना जीआरपी जालंधर के एसएचओ पलविंदर सिंह भिंडर ने एफआईआर दर्ज होने की पुष्टि की है और दोनों पक्षों से सबूत मांगे गए हैं।

Jalandhar: Woman files FIR against TTE, know the whole matter in one click