जालंधर: जालंधर के कस्बा भोगपुर की रहने वाली एक महिला की कनाडा में एक फ्लाइट के दौरान मौत हो गई। मृतका की पहचान परमजीत कौर गिल के रूप में हुई है। वह कनाडा के एक एयरपोर्ट से दूसरे प्रांत के एयरपोर्ट पर जा रही थीं, जब विमान में उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई। इसके चलते फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग करवानी पड़ी, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका।
जानकारी के अनुसार, परमजीत कौर गिल भोगपुर में रहने वाले अपने परिवार को छोड़कर अपनी बेटी से मिलने कनाडा गई थीं। वह कनाडा में ही विमान से यात्रा कर रही थीं। यात्रा के दौरान जब उनकी तबीयत खराब हुई, तो तुरंत विमान के क्रू मेंबर्स को इसकी सूचना दी गई।
परिस्थिति को देखते हुए फ्लाइट को तत्काल निर्धारित समय से पहले किसी अन्य एयरपोर्ट पर उतारा गया। एयरपोर्ट पर उतरते ही उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाने की प्रक्रिया शुरू की गई, लेकिन अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। फिलहाल महिला की मौत का सही कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है।
परमजीत कौर गिल की असामयिक मृत्यु की खबर से भोगपुर में रह रहे उनके परिवार में शोक की लहर दौड़ गई है। उनके निधन से पूरे इलाके में गम का माहौल है।
View this post on Instagram
Jalandhar woman dies in Canada flight